
बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर जैसे ही रामपुरहाट पैसेंजर गाड़ी रुकी तो यात्रियों द्वारा जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई कि तीन लोग बेहोशी की हालत में है। जीआरपी ने तीनो लोगों की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। हालांकि एक पीड़ित व्यक्ति शेखपुरा का ही रहने वाला बताया है उसके बाद फिर बेहोश हो गया डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इन दिनों नशाखुरानी गिरोह के लोग काफी सक्रिय है, लेकिन जीआरपी पुलिस काफी निष्क्रिय है जिस के कारण लगातार यात्रि नशाखुरानी का शिकार हो रहे हैं। अब होश आने के बाद ही पता चल पाएगा कि गिरोह का शिकार तीनों व्यक्ति का क्या-क्या सामान ले लिया गया