
बिहार ब्रेकिंग

तीसरे सोमवारी पर भव्य महा आरती में भक्तों की भीड़ से सराबोर हुआ मंदिर परिसर
पवित्र श्रावण मास में ब्रह्मपुर में स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है। अति प्राचीन मंदिर और इसके जागृत शिवलिंग होने के कारण सालों साल से यहां आने वाले भक्तों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है। शिव भक्तो की अटूट आस्था के कारण अगल बगल के जिलों सहित पूरे शाहाबाद और राजधानी पटना के आसपास से भी बड़ी संख्या में भक्त यहां आते हैं। श्रावण मास के तीसरे सोमवारी पर यहां शिवगंगा सरोवर पर एक भव्य महाआरती का आयोजन गंगा समग्र और बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ पुजारी समिति के द्वारा किया गया। इसमें शामिल होने के लिए मानों पूरा ब्रह्मपुर के शिवभक्त ही इकट्ठे हो गए। आयोजन स्थल पर भारी संख्या में भक्त थे लेकिन पूरे भक्ति भाव और अनुशासन में। इसके कारण कार्यक्रम का आयोजन बड़ी सफलता पूर्वक भक्ति भाव के माहौल में संपन्न हुआ।
महाआरती आरंभ होने के पूर्व विद्वान पंडित अक्षय गोपाल पांडेय और पंडित कमलेश पांडेय के द्वारा पूजन कर इसका शुभारंभ किया गया। आरती का स्वरूप हरिद्वार और काशी की तरह दिख रहा था। मानो बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के रूप में सभी उसी में समाहित हो गए हैं। 1 घंटे के संगीत मय आरती की मधुरता से लोग बाबा भोले की भक्ति में लगातार गोता लगाते रहे। महाआरती के संयोजक तथा गंगा समग्र के दक्षिण बिहार के संयोजक शंभू नाथ पांडेय ने बताया कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथधाम ब्रह्मपुर का यह शिवगंगा सरोवर ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल है। इस सरोवर की बड़ी महिमा है। लोग बताते हैं कि सरोवर में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते है और चर्मरोग संबंधी सभी बीमारियां दूर हो जाती है। उन्होंने बताया कि परम पूज्य श्री श्री जीयर स्वामी जी महाराज कहते है कि परम पूज्य त्रिदंडी स्वामी महाराज जी भी इस सरवर के बारे में विस्तार से इसके धार्मिक महत्व की चर्चा करते थे। यह सरोवर हमारा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है।
इस महा आरती में मुख्य रूप से सिद्धनाथ पांडेय, शमशेर पाठक, मोहनलाल पांडेय, उमरू पांडेय, डमरू पांडेय, शिव गोपाल पांडेय, महाजन समिति के राजू वर्मा, धीरज साहू, आदर्श जायसवाल, राजू मामा, मनीष मामा, बनारसी पांडेय, भाजपा राजपुर के पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ राम, जितेंद्र पांडेय, रामनिवास वर्मा, संतोष ओझा, राजेश पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।