
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

बाढ़ उपकारा में विचाराधीन कैदी की तबियत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक कैदी नालंदा जिले के नगरनौसा थानाक्षेत्र के 30 वर्षीय अजीत यादव विगत मई माह से बाढ़ जेल में विचाराधीन कैदी के रुप मे बंद था। अचानक रविवार की देर रात सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद जेल प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती करवाया। उसकी बिगड़ती हालत देख चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान ही कैदी की मौत सोमवार की सुबह हो गई।
वहीं कैदी के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी प्रकट की है। जेल प्रबंधन ने बताया कि मृतक अजीत यादव को भदौर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं जेल प्रबंधन मृतक के परिजनों के हंगामे से सकते में है।