
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़

बाढ़ अनुमण्डल उपकारा में सालिमपुर के अलीपुर निवासी कैदी की तबियत बिगड़ जाने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्राप्त सूचना के अनुसार कैदी इंद्रजीत पिछले 15 दिनों से गोलीबारी के आरोप में बाढ़ उपकारा में बंद है, इसी दौरान आज उसकी तबियत अचानक अधिक बिगड़ गई जिससे जेल में अफरा तफरी मच गया।जेल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को भाँपते हुए कैदी इंद्रजीत को तुरन्त अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया जहाँ पुलिस हिरासत में उसका ईलाज जारी है। हालांकि अभी तक जेल प्रशासन अथवा चिकित्सकों द्वारा ये नही बताया गया कि कैदी कि तबियत बिगड़ने का कारण क्या है?
वैसे भी बिहार के जेलों में बंद कैदियों की दुर्दशा किसी से छिपी नही है। सूबे का ऐसा कोई जेल नही जो मानवाधिकार मूल्यों का पालन करता हो। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के हर जेल में निर्धारित क्षमता से डेढ़ से दो गुने तक कैदियों को रखा जाता है ऐसे में कैदी किस अवस्था मे रहते होंगे ये अनुमान लगाना आपके लिये ज्यादा कठिन नही होगा।