
बिहार ब्रेकिंग

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां वहशियों ने एक युवती को अपना शिकार बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार नालंदा की युवती ऑटो से ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रही थी तभी कदमकुआं थानाक्षेत्र के मैकडोनाल्ड गोलंबर के समीप कुछ ऑटो वाले ने उसके साथ जबर्दस्ती करने लगे। युवती के हल्ला करने पर वहां जीआरपी वाले तो पहुंचे लेकिन उन्होंने कुछ किये बगैर कदमकुआं थाना को सूचना दी।
बताया जाता है कि पहले तो कदमकुआं भी लापरवाह बनी रही लेकिन बाद में खबर के फैलने के बाद हड़कत में आई। वहीं युवती के शोरगुल करने पर कुछ स्थानीय लोग भी जुटने लगे जिसे देख ऑटोचालक भागने लगा। जिसे लोगों ने खदेड़ कर राजेंद्र नगर स्टेशन माल गोदाम के समीप धर दबोचा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।