
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़

बीती रात बाढ़ में दो बहनों की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नही था कि फतुहा से ट्रिपल मर्डर की बात सामने आने से सनसनी फैल गई है। बेखौफ अपराधियों ने बहुत बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पटना में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। तीनों मृतकों का सर धड़ से अलग कर दिया गया है। इसलिये मृतकों के पहचान में दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि तीनों सिर की स्थिति विकृत हो चुकी है इसलिए भी पहचानना मुश्किल हो रहा है।घटना फतुहा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। दरअसल फतुहा थाना क्षेत्र के निसबुचक गांव के पास एक महिला समेत तीन लोगों का कटा हुआ सिर बरामद किया गया है। तीनों शवों का सिर धड़ से पूरी तरह अलग है। आशंका जताई जा रही है कि गर्दन काट कर इनकी हत्या करने के बाद शवों को फेंक दिया गया है। मामला निसबुचक टावर के पास की है जहाँ कटे हुए सिर बरामद होने से वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई है। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं।
घटना को लेकर तफ्तीश जारी
घटना को लेकर पुलिस की तफ्तीश शुरू हो गई है। फिलहाल घटना से संबंधित कोई सुराग नहीं मिल सका है। हालांकि पुलिस की मानें तो घटना को कहीं दूसरी जगह अंजाम दिया गया है तथा साक्ष्य छुपाने की नियत से कटे हुए सिर को लाकर एनएच के किनारे फेंक दिया गया है। घटना को लेकर कई तरह की बातें भी हो रही हैं।