
बिहार ब्रेकिंग

जहानाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में ट्रक में तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया। घटना नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार के समीप का है। मृतक का नाम सतीश कुमार मोहन था जो परस बिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी खुर्द गांव के रहने वाला था। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़ फोड़ कर अरवल-जहानाबाद मुख्य सड़क मार्ग एनएच-110 को घंटो जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नरेबाजी की।
वहीं, मृतक के परिजन ट्रक चालक और ट्रक मालिक की गिरफ्तारी की मांग पर आड़े थे। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दलबल के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे। लेकिन काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया गया। वहीं, मृतक की लाश को भी ले जाने नहीं दे रहे थे। हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों काफी मशक्कत के बाद समझाया और कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। अब पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।