
बिहार ब्रेकिंग

मुजफ्फरपुर में शनिवार की अहले सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना मुजफ्फरपुर के फकुली सहायक थाना क्षेत्र में एनएच 77 पर एक बाइक पर सवार सभी चार व्यक्ति एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गए जिससे सभी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया वहीं ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़ फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार सभी मृतक वैशाली जिले के धर्मपुर गांव के निवासी थे जो कि अपने रिश्तेदार के यहां तुर्की के रजला गांव से अपने घर लौट रहे थे। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे। शनिवार की सुबह करीब 3 बजे फकुली थाना क्षेत्र में एनएच पर बाइक एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई जिसमें सिंघेश्वर महतो की पत्नी गुलाबी देवी (47), पुत्र विवेक कुमार (5), पुत्र सुजय कुमार (17) एवं नरेश महतो के पुत्र रमेश कुमार (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।