
बिहार ब्रेकिंग

तेजस्वी यादव 2020 विधानसभा चुनाव तक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का नेतृत्व करते रहेंगे। पार्टी की ओर से हार के कारणों की समीक्षा के लिए बुलाई गयी लोकसभा उम्मीदवारों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह फैसला हुआ है। बैठक में पार्टी के नेताओं ने हार के पीछे बड़े षड्यंत्र को जिम्मेवार ठहराया। साथ ही षड्यंत्र के खुलासे के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी भी बनाई है, जो एक हफ्ते में अपना रिपोर्ट सौंपेगी।
हार की समीक्षा के लिए मंगलवार को राजद के उम्मीदवारों की बैठक बुलाई गई। पार्टी की समीक्षा बैठक में हार पर चर्चा कम और तेजस्वी यादव पर भरोसा जताए रखने की जद्दोजहद ज्यादा दिखी। बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि महागठबंधन इस चुनाव में बड़े षड्यंत्र का शिकार हुई है। चुनाव में हार की जांच के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी एक हफ्ता में अपना रिपोर्ट सौंपेगी। जगदानंद सिंह ने कहा कि हार की समीक्षा के लिए बुधवार को दो बजे महागठबंधन की बैठक होगी। इसके बाद चार बजे आरजेडी विधानमंडल दल की भी बैठक होगी।
तेजप्रताप यादव की ओर से चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि के सवाल पर आरजेडी के नेता स्पष्ट जवाब देने से बचते रहे। जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजप्रताप का मामला पार्टी का अंदरूनी मामला है और पार्टी इसे अपने स्तर पर देखेगी। जगदनंद सिंह ने कहा कि मीडिया को सिर्फ एक सीट पर हार-जीत का आकलन नहीं करना चाहिए। चुनाव परिणाम को समग्र रूप से देखने की जरूरत है। आरजेडी नेता ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और विधानसभा चुनाव 2020 तक बना रहेगा।