
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय में मीडिया के हाथ लगा एक वीडियो ने बेगूसराय जिले को एक बार फिर फिर से शर्मसार किया है। जिले में वायरल एक वीडियो में तकरीबन 5 से 6 लड़कों के द्वारा एक प्रेमी जोड़े को पकड़ कर जहां पिटाई की गई वहां वही भद्दी भद्दी गालियां देकर उनके साथ गलत काम करने का प्रयास किया गया। जिले में वायरल यह वीडियो बीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा तथा जगदर की बताई जा रही है। वीडियो में कहीं जा रही आवाजों के अनुसार प्रेमी जोड़े मैदा बभनगामा के बताए जा रहे हैं जिन्हें बीरपुर थाना क्षेत्र के ही जगदर गांव में एक पुलिया के समीप पकड़कर असामाजिक तत्वों ने इनके साथ पिटाई के साथ साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया।
हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते। लेकिन दिनदहाड़े और सरेआम हो रही ऐसी घटनाएं कहीं न कहीं प्रशासन पर एक सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन इन लोगों पर क्या कार्रवाई करती है।