
बिहार ब्रेकिंग

नौबतपुर थानान्तर्गत चिरौरा गांव में मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही दुल्हन की दहेज लोभियों ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार विकास नौबतपुर थानान्तर्गत चिरौरा के सुरेंद्र साव का पुत्र है, जिसकी शादी 18 दिनों पूर्व 7 मई को बिहटा थाना के बिंदौल निवासी ललन साव की इकलौती पुत्री निशा कुमारी के साथ हुई थी। घटना के एक दिन पूर्व यानि 24 मई को पति विकास कुमार मायके से पत्नी निशा की विदाई कराकर लाया था और फिर उसकी हत्या कर दी।
हत्या किन कारणों से हुई इसका अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन दहेज के लिए की गई हत्या चर्चा में है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका निशा की मां शांति देवी ने बताया कि शादी के बाद से निशा मायके में ही थी। शुक्रवार को उनका दामाद घर आया और अपनी पत्नी निशा को जबरन अपने साथ ले गया और आज उसकी मौत की सूचना मिली। बाद में जानकारी हुई कि विकास ने ही निशा की गला दबाकर हत्या कर दी। पिता ललन साव ने पुलिस को प्राथमिकी के लिए आवेदन देते हुए कहा कि निशा को दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जा रहा था। इसलिए नौबतपुर थाना में दहेज प्रताड़ना के साथ-साथ हत्या का मामला दर्ज कराया है। जिसमे पति, ससुर, सास, देवर को नामजद किया है।