
बिहार ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. 303 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. अब निगाहें नई सरकार की गठन पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राष्ट्रपति ने पीएम का इस्तीफा मंजूर कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने अगली सरकार बनने तक पीएम और उनके मंत्रिमंडल को काम करते रहने के लिए कहा है. इससे पहले शुक्रवार शाम को मोदी कैबिनेट की अंतिम बैठक हुई. इसमें सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी और दूसरे मंत्री पहुंचे. बैठक में लोकसभा को भंग करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
इस आखिरी कैबिनेट मीटिंग में तमाम मंत्री पहुंचे. लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बैठक में नहीं पहुंचे. कहा जा रहा है कि अपनी खराब तबीयत के कारण अरुण जेटली इस बैठक में नहीं पहुंचे. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे. शनिवार शाम बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी. बैठक में नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. उसके ठीक बाद एनडीए की बैठक होगी. बैठक में उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान समेत सभी एनडीए नेता और सांसद रहेंगे. इस बैठक में भी नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना जाएगा.