
बिहार ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव के बाद आज सुबह से मतगणना जारी है। लोगों की नजर दिनभर चुनाव परिणाम और रुझानों की ओर टिकी हुई है। सभी धड़कते दिल से अपने मनपसंद उम्मीदवार की जीत की दुआ कर रहे हैं। अभी तक के आंकड़ो के अनुसार एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत से जीत रही है और देश को एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी प्रधानमन्त्री के रुप मे मिलने वाले हैं। मोदी ने वाराणसी सीट से भारी अंतर से जीत दर्ज की है वहीं देश की चर्चित सीटों में एक अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी का सिंहासन हिलता हुआ नजर आ रहा है। दिन भर रुझानों में कभी राहुल गांधी तो कभी भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आगे पीछे होते रहे। ताजा आँकड़ों के अनुसार अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी इस बार इतिहास बदलने की कगार पर नजर आ रही हैं और वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से करीब 32000 वोटों से आगे चल रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के एकछत्र आधिपत्य वाली सीट अमेठी इस बार किसके पाले में आता है।