
बिहार ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव 2019 में भी 2014 की तरह मोदी लहर जोरों से चल रहा है। बिहार के 40 सीटों में अधिकतम पर भाजपा और इसके सहयोगी दल बढ़त बनाये हुए हैं। बिहार के दो सीट दरभंगा और बाल्मीकिनगर के बाद अब वैशाली और महाराजगंज सीट पर भी परिणाम घोषित हो गया है। दोनो ही सीटों पर एनडीए ने एक बार फिर से बाजी मारी है। महाराजगंज सीट पर जहां भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जीत दर्ज की है तो वहीं वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा उम्मीदवार वीना देवी जीती हैं।