
बिहार ब्रेकिंग

‘महिलाएं किसी भी क्षेत्र में मर्दों से पीछे नहीं हैं’ कुछ ऐसा ही साबित कर रही हैं भारतीय वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत। भावना कांत भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट होंगी जो भारतीय वायुसेना की ऑपरेशनल पायलट होंगी। जंग के समय मे वे मिग से दुश्मनों का सामना करेंगी। उन्होंने फ़ाइटर एयरक्राफ्ट में दिन में उड़ान भरने की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इसका अर्थ है कि अब फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंत किसी हवाई युद्ध में शामिल हो सकती हैं।
फ्लाइट लेंफ्टिनेंट भावना नवंबर 2017 में फाइटर पायलट के तौरपर वायुसेना में शामिल हुई थीं और उन्होंने मार्च 2018 में मिग-21 बायसन एयरक्राफ्ट में पहली अकेली (SOLO) उड़ान भरी थी। फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना वायुसेना में शामिल होने वाली महिलाओं के पहले बैच की सदस्य हैं। राजस्थान में पाकिस्तान की सरहद से लगने वाले एक फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात भावना अब आसमान में अपने जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं।