
बिहार ब्रेकिंग

बेगूसराय जिला अपने आंगन में एक से बढ़कर एक कोहिनुर को खिलने और मुस्कुराने का अवसर दिया है। इसी में एक हैं जुड़वा भाई रजनीकांत पाठक और विष्णु पाठक। आजादी से पहले विकास की रौशनी से दूर इलाकों में विकास की कल्पना नहीं की जा सकती थी। उस समय भी बेगूसराय जिले के उत्तरी और पूर्वी छोर पर अवस्थित सकरपुरा विकास के क्षेत्र में आगे था, कालांतर में बखरी के इस इलाके में विकास की रफ्तार धीमी हुई और दूसरा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर हुआ। इसी सकरपुरा में समाजवादी परिवार में जुड़वा भाई का पदार्पण हुआ विष्णु पाठक और रजनीकांत पाठक। आज इनका जन्मदिन है और समाज में अपने कार्यों के बल पर अलग पहचान बनाई है आज यह दोनों भाई किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
रजनीकांत पाठक एकता शक्ति फाउंडेशन के राज्य उपाध्यक्ष रहते संस्था को बिहार में स्थापित करने का काम किया। सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर आगे रहते हैं आज उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए हम कहना चाहते हैं कि आप इसी तरह तबले पर थाप देते हुए सामाजिक और राजनीतिक पिच पर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहें। अपनी लेखनी से युवाओं में जोश भरते रहें। बेगूसराय के साथ-साथ आपके कार्यों से बिहार का भी नाम रौशन होता रहे। हम यह उम्मीद करते हैं और शुभकामनाएं भी देते हैं। भाई विष्णु पाठक जी आप दिल्ली में भले रहते हैं दिल्ली में व्यवसाय करते हैं किंतु आप की आत्मा आज भी बेगूसराय के लिए चिंता और चिंतन करती है। फिल्मी क्षेत्रों में जिले के युवाओं को नई दिशा और दशा देने का भी आपने काम किया है एक फिल्म प्रोड्यूसर की ओर से फिल्म प्रोड्यूसर विष्णु पाठक भाई को जन्मदिन की बधाई। बेगूसराय जिले के मान सम्मान को आगे बढ़ाते रहे।