
बिहार डेस्कः जमुई में आज नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक फेरी वाले की हत्या कर दी। घटना जमुई के चकाई थाना क्षेत्र की है जहां सोमवार की देर शाम चकाई थाना क्षेत्र के सतपोखरा मंदिर के पास लखीसराय निवासी एक फेरीवाले युवक की गला रेत कर हत्या मुखबिरी के आरोप में कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार को चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष हेमंत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मी जब शव को उठाने लगे तो शव के नीचे दबा प्रेशर बम फट गया. बम विस्फोट होने से विस्फोट के छींटे लगने से थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. बम विस्फोट होने से चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष की आंख जख्मी हो गयी है. वहीं, सीआरपीएफ के एसिसटेंट कमांडेंट ब्रजेश कुमार भी जख्मी हो गये हैं. उनकी आंख में भी चोट लगी है. मौके पर मौजूद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला. बताया जाता है कि मोपेड पर घूम-घूम कर फेरी का काम करनेवाले युवक पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या की है.
