
बिहार ब्रेकिंग-गौरव कुमार-बांका

रजौन प्रखंड अंतर्गत रजौन बाजार में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा है। लोग प्रतिदिन एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बोरिंग से पानी ला रहे हैं। रजौन बाजार में 05 और 08वार्ड के परिवारजन पानी के लिए परेशाान हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गांव में जल की व्यवस्था हेतु रजौन बाजार 5और8 वार्ड को जलमीनार से जोड़ा गया है। लेकिन, यह लाभ आधे बाजार वासी को ही मिल रहा है। कठौन मोड़ से आगे पानी ही नहीं आता है।जलमीनार के निर्माण से लेकर आज तक नल से जल इन वार्ड के लोगों को नहीं पहुंचा है। जलस्तर काफी नीचे जाने से सभी चापाकल भी बेकार हाे गए हैं। ग्रामीणों ने इस सम्बंध में स्थानीय विधायक और प्रखंड विकास पदाधिकारी को बहुत पहले ही कई बार सूचना दे चुकें हैं।लेकिन कोई समस्या का हल नहीं निकला।
वहीं,पीड़ित बाजारवासियों का कहना हैं कि पानी की व्यवस्था अबिलम्ब किया जाए अन्यथा आंदोलन किया जायेगा। बाजारवासियों का अब साफ कहना है पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो, हम लोग क रोड जाम करेंगे। पानी के लिए ना तो जल नल योजना का लाभ मिल रहा है और जितने भी हैंडपंप हैं वह भी खराब पड़े हुये हैं। आखिर हम लोग पानी के लिए कहां जाएंगे? जब इस संबंध में 5 नंबर वार्ड के लोगों से हमारी बात हुई तो बोला कि नल-जल योजना का लाभ सभी को नहीं मिला है। ठेकेदार जैसे-तैसे काम करके भाग निकले। इस दौरान जिन्होंने पैसा दिया उनके घर नल-जल योजना का लाभ मिला। बाकी घर वाले पानी के लिए तरस रहे हैं। खासकर 5 नंबर वार्ड में पानी की स्थिति बदतर है। बाजार वासी भरत स्वर्णकार, शत्रुघन स्वर्णकार, राजकिशोर साह, मुस्ताक अंसारी, शंभू सिंह, महेश शाह, रेशमा देवी, नदराज बानू, मनोरमा देवी, निशा देवी आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि विभाग अनदेखी कर रहा है।