
बिहार ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के ठीक पहले दिन एनडीए प्रत्याशी के कमरे से पुलिस ने चार लाख रुपए बरामद किया है। शिवहर के वर्तमान सांसद और एनडीए प्रत्याशी रमा देवी के कमरे से पुलिस ने चार लाख रुपए बरामद किया है। प्रत्याशी के कमरे से रुपये बरामदगी के बाद बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है।
मामले में राजद और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है वहीं भाजपा और जदयू ने रमा देवी का बचाव करते हुए कहा है कि रुपये कहाँ से आये रमा देवी बता चुकी हैं। इसे मुद्दा बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। शिवहर सीट से जीत की हैट्रिक लगाने की नीयत से चुनाव मैदान में उतरी रामा देवी मतदान के एक दिन पहले चुनाव आचार संहिता के लपेटे में आ गई हैं। रामा देवी मोतिहारी के जिस होटल में रह रही थीं, छापेमारी के दौरान उनके कमरे से चार लाख 11 हजार रुपये बरामद किए गए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। रामा देवी बरामद पैसे को चंदे की राशि बता रही है, जिसे उनको सिद्ध भी करना होगा।