
छपरा: इस बार लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के समर्थन में बॉलीवुड स्टार प्रचारकों की भूमिका बढ़ती जा रही हैं। इसी क्रम में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार के स्टार प्रचारक के रूप में मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव ने साधु यादव के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान पूरे रोड शो में साधु यादव जिंदाबाद के नारे लगते रहे। राजपाल के आगमन पर साधु यादव और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद सैंकड़ों की संख्या में एक तरफ बाइक से कार्यकर्ता और दूसरी तरफ एसयूवी गाड़ी में सन रूफ खोलकर राजपाल यादव खड़े होकर रोड शो कर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच राजपाल के साथ फोटो लेने की होड़ लगी रही। वहीं, राजपाल ने साधु के समर्थन में कहा कि साधु भाई सीनियर नेता हैं उन्होंने बहुत काम किया है और पूरे महारजगंज की जनता से प्रार्थना है कि हाथी पर मुहर लगाकर साधु यादव को विजय बनाए।
