
बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर विपक्ष बेहद आक्रामक ढंग से सरकार पर हमले करता रहा है। सरकार की मुश्किल यह रही कि संबंधित विभाग की मंत्री मंजू वर्मा के पति की भूमिका पर भी इस पूरे मामले सवाल उठे। बाद में जब सरकार की फजीहत बढ़ी तो मंत्री मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा। मुजफ्फपरपुर के बाद पटना के आसरा होम की घटना ने सरकार के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है। एक बार फिर विपक्ष हमलावर है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा हैं कि ‘बिहार के अधिकांश बालिका और आसरा गृहों में बच्चियों के साथ संस्थागत दुष्कर्म, अत्याचार, शोषण, हत्या और बलात्कार की पुष्टि हो रही है लेकिन फिर भी कुछ स्वनामधन्य लोगों की नजर में जनादेश के चीरहर्ता नीतीश कुमार ‘नैतिक बाबू’ हैं। नीतीश कुमार लोकलाज छोड़ कुर्सी से चिपके हुए हैं।’
