
बिहार ब्रेकिंग-अरुण कुमार- जमुई

खैरा थाना के निजी चालक वाहन नेपाली यादव के नवविवाहिता पुत्री आरती कुमारी ने अपने ससुराल में गले में रस्सी लगाकर खुद कुशी कर ली। मृतिका नवविवाहिता के पिता नेपाली यादव ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर अपने दामाद एवं उनके घर वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार रायपुरा गांव निवासी नेपाली यादव की पुत्री की शादी 3 वर्ष पूर्व भौंड गांव निवासी हेमंत यादव के पुत्र मिथलेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। 17 अप्रैल को अपनी पुत्री की गोना किया था। मेरी पुत्री को दहेज को लेकर हमेशा उसके ससुराल वाले मारपीट एवं प्रताड़ित करता था। गुरुवार की सुबह ससुराल वालों ने फोन कर तबीयत खराब होने की बात बतायी, मेरी पुत्री को उसके ससुराल वालों ने मेरा घर रायपुरा पहुंचा दिया जहां पर मृत पाया गया।
इस घटना की सूचना पाकर खैरा थाना पुलिस रायपुरा गांव पहुंच का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। इस बाबत खैरा थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मामले की छानबीन चल रही है लड़की के गले में रस्सी का दाग जैसा प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतिका लड़की के पिता ने आवेदन देख कर हत्या का आरोप लगाया है।