
बिहार ब्रेकिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन करेंगे। पीएम मोदी सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर एनडीए घटक दलों के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। इनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी के नामांकन के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम सीएम सर्वानंद सोनेवाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री सीता रमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, हेमा मालिनी, जयाप्रदा, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ होंगे शामिल।