
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार करने लगातार फिल्म जगत से जुड़े लोग आ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रसिद्ध संगीतकार जावेद अख्तर बेगूसराय पहुंचे और बुद्धिजीवियों के साथ जनसंवाद किया। इस दौरान जावेद अख्तर ने गिरिराज सिंह और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। जावेद अख्तर ने कहा कि गिरिराज सिंह जहर उगलने वाले लोग हैं इन्हें मोदी सरकार इसी काम के लिए रखे हुए हैं और उन्हें इसीलिए बेगूसराय भेजा गया है। कभी इन्हें वीजा मंत्री कहा जाता था और ये आए दिन सभी को पाकिस्तान भेजने की बात कहते हैं। यहां भी उन्हें भेजा गया है यह खतरनाक जगह है और अब यह और खतरनाक हो गया है। कन्हैया कुमार जेएनयू में भी सच बोलता था यहां भी सच बोलता है भारत में सच बोलने की इजाजत कहां है।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि गिरिराज लोगों को पाकिस्तान भेजते हैं कि वह पाकिस्तान भेजने में बड़े ही सेकुलर है उन्हें वोट मिला था 31 प्रतिशत और वे 69 परसेंट को पाकिस्तान भेजना चाहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि जो लोग कन्हैया को वोट नहीं देना चाहते हैं वह गिरिराज सिंह को ही वोट दें ताकि उनका वे एहसान माने, तनवीर हसन को वोट देकर उसे बर्बाद ना करें। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा अल्पसंख्यक को एकजुट होकर वोट देने की बात को गलत बताते हुए कहा कि यह गलत बात है किसी को भी गोल बंद करके वोट देने की अपील करना गलत है।