बिहार ब्रेकिंग
लोकतंत्र के महापर्व यानी चुनाव में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। मंगलवार को बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदाता अलग-अलग अंदाज में वोट देने बूथों तक पहुंच रहे हैं। कोई मॉर्निंग वॉक कर सीधे वोट डालने पहुंच रहा है तो कोई अपने पूरे परिवार के साथ। मधेपुरा में एक साथ तीन पीढ़ी वोट डालने पहुंची।
अररिया लोकसभा क्षेत्र के फारबिसगंज और नरपतगंज में मूसलधार बारिश हो रही फिर भी मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। अररिया में बारिश के बावजूद तीन फीसदी वोट डाले गए हैं। खगड़िया में सुबह से ही वोटरो में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग घर से निकलकर बूथ तक पहुंच रहे हैं। वोटरों की सुविधा के लिए कई पिंक बूथ भी बनाए गए हैं जिसकी कमान पूरी तरह से महिलाओं के जिम्मे है। दिव्यांग वोटरों को वोट देने के लिए भी बूथों पर खास इंतजाम किए गए हैं।