
बिहार ब्रेकिंग

मोकामा के विधायक अनंत कुमार सिंह चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को सूर्यगढ़ा पहुंचे। विधायक अनंत सिंह मुंगेर लोकसभा अंतर्गत सूर्यगढ़ा विधानसभा में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के समर्थन में जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सूर्यगढ़ा पहुंचे थे। सूर्यगढ़ा विधानसभा में जनसंपर्क की शुरुआत उन्होंने सुबह 10 बजे अवगिल से किया। इस क्रम में महागठबंधन के कार्यकर्त्ताओं संग, हुसैना, पहाड़पुर, नवटोलीया, हैवतगंज, झपानी, किनरपुर, किशनपुर, खावा, चंद्रटोला, वंशीपुर, मेदनी चौकी, अमरपुर, भीरहा, देवगढ़ा, सलारपुर, मानिकपुर, कोनीपार, डिगरी, गरीबनगर, बस्तीपुर, बाकरचक में जनता के बीच जाकर महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
नीलम देवी के पक्ष में प्रचार करने निकले मोकामा विधायक अनंत सिंह ने कहा कि जगह-जगह लगातार चुनाव प्रचार में जा रहे हैं। जो विकास मुंगेर में होना चाहिए था हुआ नहीं है। जो जीतकर गए फिर जनता को अपना दर्शन तक नहीं देते हैं। जहाँ भी जा रहे हैं, महागठबंधन के पक्ष में लोग एकजुट हो रहे हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में भारी नाराजगी है। साथ ही स्थानीय सांसद और पूर्व सांसद वर्त्तमान में विपक्षी प्रत्याशी के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है। हमें हर जाति, सम्प्रदाय का भरपुर समर्थन मिल रहा है। इस बार मुंगेर में घमंडी और अहंकारी लोग बुरी तरह हारेंगे। हार का डर ऐसा है कि हमारे समर्थकों और जनता को पुलिस प्रशासन के जरिये डराने धमकाने लगे हैं। लेकिन जनसंपर्क से ये तो कन्फर्म हो गया है कि सबकी जमानत जप्त करवा देंगे।