
बिहार ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज बिहार के पांच सीट कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, बांका और भागलपुर डाला जा रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जो कि शाम के 6 बजे तक चलेगा। दूसरे फेज में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। 11 बजे तक कुल 18.97 प्रतिशत मतदान हुआ है। भागलपुर और पूर्णिया में 18-18 प्रतिशत, किशनगंज और कटिहार में 21-21 प्रतिशत और बांका में 18.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है। भागलपुर में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पैरों से लाचार बुजुर्ग महिला भी मतदान करने अपने बूथ पर पहुंची। मतदान केंद्र में तैनात सुरक्षाकर्मी ने गोद मे उठाकर बुजुर्ग महिला को मतदान कराया। वहीं, पहली बार मतदान करने आये युवतियों में भी मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। कटिहार में वृद्ध और बीमार मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला है। खटिया-डंडा के सहारे कई मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं।
पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के कोढ़ा विधानसभा के फलका प्रखंड के बूथ संख्या 39 पर पोलिंग एजेंट के साथ पुलिसकर्मी ने मारपीट की है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। आरोप है कि पुलिस ने गोली मारने की धमकी दी है। फिलहाल मतदान बाधित है। लोग हंगामा कर रहे हैं। किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने अपना मतदान देकर दलबल के साथ घुड़सवारी कर शहर के बूथों का जायजा ले रहे हैं। एसपी ने लोगों को घर से बाहर निकलकर बेखौफ होकर मतदान करने की अपील की है।