
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता और प्रत्याशी अपने क्षेत्र में अपनी पूरी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। इसी जोर आजमाइश में बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार भी प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण करते करते हुए और जनसंपर्क करते हैं। बुधवार को कन्हैया कुमार ने अमरौर, किरतपुर, विनोदपुर, सिंघौल, चिलमिल, पनसल्ला, कामाथान, भैरवार इत्यादि जगहों पर जनसंपर्क और जनसभाएं की। जनसभाओं को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार भाजपा और मोदी पर जम कर बरसे और कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी करके पहले करोड़ों लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया और फिर मिनिमम बैलेंस का जुर्माना लगा दिया। उन्होंने कहा कि मिनिमम बैलेंस गरीब किसान, मजदूर, घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों का होता है। इस सरकार ने गरीबों का पैसा लूटकर अमीरों की झोली भर दी है। हजारों करोड़ रुपये केवल अपने विज्ञापन पर खर्च कर दिए।
जमीन पर अगर काम किया तो फिर आज झूठा प्रचार पर करोड़ों रुपये खर्च करने की क्या जरूरत पड़ गई। एयर इंडिया, बीएसएनएल, एचएएल के बाद अब भारतीय डाक विभाग की भी हालत खराब हो रही है। डाक विभाग को 15000 करोड़ रुपये का घाटा लगा है। देश यूं ही बर्बाद नहीं हो रहा। कन्हैया यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भाजपाई कहते हैं कि साहब ने हर दिन 20 घण्टे काम किया है वह भी बिना छुट्टी लिए। न किसान को फसल का उचित मूल्य मिल रहा, न मजदूर को रोजगार, सरहद पर सेना के जवान लगातार शहीद हो रहे हैं। शहीदों के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार जवानों को अच्छा खाना और अन्य बुनियादी सुविधाएं तक नहीं देती। अगर किसी जवान ने इनका विरोध कर दिया तो भाजपाई उन्हें भी देशद्रोही कह देते हैं।
उन्होंने बेगूसराय की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज लोकसभा चुनाव की चर्चा में बेगूसराय ने बनारस को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां की जनता ने आजादी के पहले अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे और आजादी के बाद लुटेरों और दंगाइयों को आइना दिखा रही है। यह कोई आम चुनाव नहीं है बल्कि सच को सच और झूठ को झूठ साबित करने का मौका है।