
बिहार ब्रेकिंग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बछवाड़ा प्रखंड के समस्तीपुर, मुरलीटोल, रसीदपुर आदि गांव में सोमवार को मतदाता नवजागरण अभियान वरिष्ठ नेता प्रिंस कुमार राय के नेतृत्व में चलाया गया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा कि आम लोगों को मतदान करने को लेकर जागरूक करने को लेकर मतदाता नवजागरण अभियान चलाया जा रहा है, एवं लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर राजनीति से नक्सलवाद, जातिवाद, वंशवाद को खत्म करना है तो में अपने मत का प्रयोग करना होगा उन्होंने कहा कि अभी देश को मजबूर नहीं मजबूत सरकार की जरूरत है। अगर अपने देश को विकसित देश बनाना है तो उसके लिए एक मजबूत सरकार चाहिए।
उन्होंने कहा कि उस समय आ गया है कि युवा वर्ग को आगे आकर देश विरोधी तत्वों एवं जात पात के नाम पर राजनीति करने वाले को करारा जवाब देने का। इस मौके पर वरिष्ठ नेता प्रिंस कुमार राय एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू ने कहा भारत मैं 65% युवा मतदाता है लेकिन वे मतदान के प्रति गंभीर नहीं रहते हैं या नोटा पर मतदान करके अपने मत को बर्बाद करने काम करते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की नोटा पर मत मतदान करें बल्कि अगर चाहते हैं देश हित में सरकार बने तो अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग ले। इस मौके पर छात्र नेता राजा कुमार ने कहा 29 अप्रैल को हम लोग खुद भी मतदान करें और लोग को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि एक मजबूत सरकार बने। उन्होंने कहा कि बछवाड़ा प्रखंड के सभी गांव में जा कर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 22 अप्रैल तक ये अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर आयुष कुमार, सोनू कुमार, रवि कुमार शिवम, आदित्य, प्रेम शंकर आदि उपस्थित थे।