
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

भाजपा केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने शनिवार को बेगूसराय में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पूर्व श्री सिंह स्टेशन चौक से काफिले के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद श्री सिंह ने कहा कि महागठबंधन में महामिलावट है, और यह एक ऐसा गठबंधन है जहां लोग एक दुसरे को पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गाँधी स्मृति ईरानी से डर गए इसीलिए वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है न कि मजबूर प्रधानमंत्री की, और इसके लिए सबसे उपयुक्त नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई है और आज ही भाजपा का स्थापना दिवस भी है. आज का दिन बहुत ही शुभ है.
उन्होंने 200% जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई राष्ट्र के विकृत मानसिकता के लोगों के खिलाफ है. तत्पश्चात गिरिराज सिंह शहर में स्थित जीडी कॉलेज परिसर में आयोजित एक जनसभा में पहुंचे. जनसभा में बेगूसराय के एनडीए सांसद प्रत्याशी गिरिराज सिंह समेत बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू सांसद आरसीपी सिंह, मंत्री श्रवण कुमार समेत कई सांसद, विधायक और नेताओं ने भाग लिया. जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी वोट कटवा के रूप में चुनाव लड़ रही है. भाजपा को हराने के लिए वोट काट कर राजद को जिताना चाहती है. सीपीआई का अपना कोई जनाधार नहीं है. सीपीआई के लिए वोट मांगने के लिए लोग गुजरात से बिहार आ रहे हैं. आपलोग एकजुट हो कर केंद्र में मोदी सरकार बनाने के लिए गिरिराज सिंह को भारी मतों से जिताएं.
करोड़पति हैं बेगूसराय के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह
बेगूसराय से एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल कर दिया. श्री सिंह के शपथ पत्र के अनुसार वे एक करोड़पति हैं और उनकी पूरी संपत्ति लगभग छः करोड़ 68 लाख 36 हजार 332 रूपये है जिसमें उनके पास कुल नकदी एक लाख चौहत्तर हजार रूपये, बड़हिया में बने घर की कीमत लगभग 50 लाख रूपये, ग्रेटर नोयडा में बने अपार्टमेंट की कीमत 30 लाख रूपये, पटना के बेली रोड में बने अपार्टमेंट की कीमत 80 लाख रूपये और देवघर में बने घर की कीमत छः लाख रूपये है. वहीं इनकी पत्नी भी करोड़पति हैं और उनके पास नकदी एक लाख दस हजार रूपये, चार लाख कीमत का सोना, चौबीस हजार रूपये कीमत का चांदी है. वहीं गिरिराज सिंह के पास एक महिंद्रा कार और एक टाटा नैनो कार भी है.