
बिहार ब्रेकिंग

कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के मुंगेर निवासी अभिषेक कुमार सिंह के साथ। उनकी कड़ी मेहनत ने रंग लायी और उन्हें यूपीएससी 2018 की इंडियन सिविल सर्विसेज की परीक्षा में बड़ी सफलता मिली है। अभिषेक ने यूपीएससी में तीसरी बार में सफलता हासिल की है। उन्हें 244 वां रैंक मिला है। 2017 में वे इंटरव्यू तक पहुँच गये थे। अभिषेक ने स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया से हासिल की। उन्होनें एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। फिर उन्होनें दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी करने लगे।
अभिषेक अपने माता-पिता के सबसे बड़े लड़के हैं। उनके पिता मुकेश कुमार सिंह मुंगेर के एक उच्च विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक हैं और माता गृहिणी है। अपने बड़े बेटे के यूपीएससी में सफलता हासिल करने पर उनके शिक्षक पिता फूले नहीं समा रहे। उन्होनें बताया कि उनकी मनोकामना पूरी हुई। उन्होने कहा कि अभिषेक को पढ़ाने लिखाने में उन्होनें कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी।