
बिहार ब्रेकिंग

औरंगाबाद लोकसभा सीट से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रत्याशी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद से हम के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद चुनाव प्रचार के सिलसिले में अपने स्कोर्पियो कहीं जा रहे तभी रिसियप थानाक्षेत्र के बिजहर के समीप एनएच 139 पर एक बोलेरो ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दिया। टक्कर में उनकी गाड़ी बुरी तरह आए क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद हम के प्रत्याशी ने जानलेवा हमले का आरोप लगाया और कहा कि यह महज एक दुर्घटना नहीं बल्कि जानलेवा हमला है।
वहीं दुर्घटना के बाद उनके समर्थकों ने भी हमले की बात कह सड़क जाम कर दिया। भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को शांत करवाया। वहीं बोलेरो सवार दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।