
बिहार ब्रेकिंग

दरभंगा: राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मो अली अशरफ फातमी को लोकसभा चुनाव में टिकट नही मिलने से खफा होकर उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मधुबनी से इस बार का उम्मीदवार मैं था। पार्टी नेे मुझे वहां काम करने के लिए भेजा था। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी पता था, माननीय तेजस्वी जी को भी पता था। पिछले 5- 6 महीने से मधुबनी में काम कर रहा हूं। वहां बीएलए बूथ कमेटी और 5-5 असेंबली सेगमेंट के साथ बड़ी बड़ी मींटिंग किया और बहुत जन समर्थन मिला। लेकिन एक दिन पहले तक मुझे कहा गया कि मुझे मधुबनी से लड़ाया जाएगा और मुबारकबाद दिया। पता नही एक दिन के बाद क्या हुआ, अब जो स्थिति है उन्होंने ये सीट वीआईपी पार्टी को दे दिया है। ये हो सकता है कि पहले से ही ये सोच हो, आखिरी वक्त में दे देंगे। अब हम लौट के दरभंगा आये है अपने शुभचिंतक के साथ बात कर रहे है, जो कुछ भी बात हमलोगों के बैठक में आएगी, वो बात आप लोगो को बताया जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि मुझे नही मालूम मैं वो तो हूं नही, जो टीवी का आकलन करता बैठकर। मैं तो सिर्फ आपको बता सकता हूं कि यह पार्टी के लिए बहुत ही हानिकारक होगा। एक मुस्लिम लीडर के साथ जो उनका रवैया है यह ठीक नहीं है। चुनाव लड़ने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा दो सीट तैयार है, एक यहां के लिए और दूसरा मधुबनी के लिए, हम तो तैयारी करके रखे हैं। अभी लोगों से बात कर रहे हैं ये तो छोटी मीटिंग है, बड़ी मीटिंग करेंगे उसके बाद बातचीत करेंगे लोगों से ।