
बिहार ब्रेकिंग

बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पर चुनाव पूर्व एक मुश्किल आती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मंसूरचक प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुघ्न रजक ने मंसूरचक थाना में कन्हैया पर बिना अनुमति सभा करने का आरोप लगा कर मामला दर्ज करवाया है।
बताया जा रहा है कि कन्हैया ने मंसूरचक में एक सभा का आयोजन किया था जिसकी कोई अनुमति नहीं ली गई थी, जबकि चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी सभा करने से पहले जिले के निर्वाचन पदाधिकारी यानि जिलाधिकारी से अनुमति ली जाएगी। विदित हो कि कन्हैया बेगूसराय लोकसभा सीट से वामदलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं और वे भाजपा के केंद्रीय मंत्री सह एनडीए के बेगूसराय प्रत्याशी गिरिराज सिंह को सीधी चुनौती दे रहे हैं।