
बिहार ब्रेकिंग

उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर ग्रेटर नोएडा के समीप शुक्रवार की अहले सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें कम से कम 8 लोग की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि आगरा से नोएडा जा रही बस एक्सप्रेस वे पर टकरा गई जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की चीख पुकार मच गई जिसे सुन स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद की और पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस और बचावकर्मियों की टीम पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।