
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के 19 दिन बाद देश की नवनिर्वाचित संसद का पहला सत्र सोमवार को शुरू होगा। इस बार के चुनाव में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली (एनए) के पहले दिन संसद के नये सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। साथ में स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव होगा।इसके बाद अगले कुछ दिनों के अंदर नेशनल असेंबली सदन के नेता (प्रधानमंत्री) के चयन की प्रक्रिया शुरू करेगी जो नामांकनों के लिये स्पीकर द्वारा जारी कार्यक्रम पर निर्भर करेगा। खान प्रधानमंत्री बनने की तैयारी में हैं क्योंकि उनकी पार्टी पीटीआई का दावा है कि उसे सदन के 342 सांसदों में कम से कम 180 का समर्थन प्राप्त है। इन 342 सीटों में 272 वो सीटें भी शामिल हैं जिनके लिये 25 जुलाई को आम चुनाव हुए थे।इसके अलावा नेशनल असेंबली में 60 सीटें महिलाओं के लिये और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिये सुरक्षित हैं। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क द्वारा भेजी गयी सिफारिश के बाद राष्ट्रपति ममनून हुसैन 15वीं संसद की पहली बैठक बुलायेंगे। राष्ट्रपति द्वारा मंजूर आदेश अब संसदीय मामलों के मंत्रालय को भेजा जायेगा। मंत्रालय सत्र के लिये समय निर्धारित करेगा।
