
बिहार डेस्कः महावीरी झंडा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सुगौली थाना में शांति समिति की बैठक की गयी.सुगौली थाना में हुए शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ मुरली मनोहर मांझी,सदर एसडीओ प्रिय रंजन राजू, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुमन, थानाध्यक्ष सुनील कुमार उपस्थित रहे.इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक ने सभी उपस्थित लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से महावीरी झंडा निकालने का निर्देश दिया.सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने बताया कि जो भी झंडा निकलेगा उसका लाइसेंस थाना से लेना होगा. साथ ही झंडा निकालने के लिए निर्गत रूट चार्ट का अनुपालन करना होगा.उनहोंने दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों से अपील किया कि आपसी सौहार्द को मजबूत करते हुए दोनों पक्ष सहयोग करे.इन्होंने पंचायत के उपस्थित लोगों से खासकर अपील किया कि त्योहार में भाइचारा बनाते हुए एक मिशाल कायम करे.जिससे लोगों को आपस में प्रेम भाव और मजबूत हो.वहीं महावीरी झंडा स्थल पर प्रशासनिक स्तर पर भारी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी.इस अवसर पर अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश सेरफिन, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, समाजसेवी रामगोपाल खंडेलवाल , राम इकबाल सिंह,मुखिया अंगद चौरशिया, जोखू पासवान सरपंच अरविन्द यादव, महेंद्र शर्मा, दृज किशोर पंचायत समिति एकराम हुसैन, नगर अध्यक्ष गोदावरी देवी, नगर पार्षद राजकुमार,मो साबिर, मो तालिब, मुन्ना कुमार, मो बच्चू आदि लोग शामिल थे।
