बिहार ब्रेकिंग

राजनीतिक सुर्खियों में बने रहने वाले और राजनीतिक गलियारों में हॉट केक बने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा के दाहिने हाथ कहे जाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामबिहारी सिंह ने पार्टी छोड़ दी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा एनडीए समेत महागठबंधन पर अधिक से अधिक सीट के लिए दबाव बनाते हुए अपनी महत्ता सिद्ध करने में लगे हुए थे और अंततः महागठबंधन से अपने मन मुताबिक सीट पर मुहर भी लगवा ली।
लेकिन दूसरी तरफ उनके अपने ही दल के विश्वासी अधिकारी और नेता या तो पार्टी से इस्तीफा देकर अलग हो गए या फिर पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं। अभी हाल ही में पार्टी प्रवक्ता नागमणि सिंह ने भी उपेंद्र कुशवाहा पर टिकट के बदले रुपये लेने का आरोप लगा कर पार्टी छोड़ा था। अब देखना है कि उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी की नैया को कौन पार लगाता है और पार्टी की कमान किसे मिलती है।


