
बिहार डेस्कः पटना पीएमसीएच और एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त हो गयी है। मांगे माने जाने के आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टर काम पर लौट गये हैं। एनएमसीएच में पिछले मंगलवार से ही जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. एनएमसीएच में मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टरों से हुई मारपीट की घटना के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये थे. इसके बाद गुरुवार को पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गये. इससे राज्य के दोनों बड़े अस्पतालों में इलाज व्यवस्था चरमरा गयी थी. जानकारी के मुताबिक, एनएमसीएच में मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टरों से हुई मारपीट की घटना के बाद जूनियर डॉक्टर पिछले मंगलवार को हड़ताल पर चले गये थे. इसके बाद गुरुवार को पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गये. इससे राज्य के दोनों बड़े अस्पतालों में इलाज व्यवस्था चरमरा गयी थी. मुख्य सचिव ने अधीक्षक और प्राचार्य को लगायी फटकार, मांगों को 15 सितंबर तक पूरा करने को कहा मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों की पूरी बातों को सुना और खामियों को देखते हुए अधीक्षक एवं प्राचार्य को कड़ी फटकार लगायी. दो घंटे चली बैठक के बाद मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों की सभी मांगें मान ली. साथ ही मांगों को पूरा करने के लिए अधीक्षक और प्राचार्य को 15 सिंतबर तक मोहलत देने तथा अपने स्तर से एक माह बाद कार्यों की समीक्षा करने का भरोसा भी दिया.
