
बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। पूरे मामले में मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे थे। साथ हीं विपक्ष सीएम नीतीश कुमार और मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे की मांग कर रहा था।बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा भले स्वीकार कर लें कि उनके पति चंद्रेश्वर वर्मा और मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बीच बातचीत होती रहती थी, मगर ताज़ा घटनाक्रम में इस बात का भी ख़ुलासा हुआ है कि मंत्री के पति पिछले कुछ महीनों के दौरान एक बार नहीं, बल्कि 9 बार मुजफ्फरपुर गये थे. बता दें कि मुजफ्फरपुर कांड में 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई है.
