
सेंट्रल डेस्कः राज्यसभा उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश का समर्थन करेगी बीजू जनता दल और शिवसेना। इससे पहले यह खबर आ रही थी कि राज्यसभा में उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को लेकर एनडीए के अंदर हीं सहमति नहीं है। कहा जा रहा था कि हरिवंश की उम्मीदवारी से शिवसेना और बीजेपी के दूसरे सहयोगी नाराज हैं। राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में बीजू जनता दल का समर्थन मांगने के लिए मंगलवार को भाजपा प्रमुख अमित शाह, राकांपा नेता शरद पवार और जदयू के नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने फोन किया. बीजू जनता दल (बीजद) सूत्रों ने बताया कि इन नेताओं ने टेलीफोन पर उनसे बातचीत की जो उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों के साथ बैठक के लिए मुंबई में हैं. सूत्रों का यह भी कहना है कि बीजद प्रमुख का झुकाव एनडीए उम्मीवार हरिवंश नारायण सिंह की ओर है और वे आज इस संबंध में औपचारिक निर्णय लेंगे. नीतीश कुमार व नवीन पटनायक दोनों समाजवादी धारा के नेता हैं और दोनों के बीच मधुर संबंध हैं. नीतीश कुमार ने कल अपनी पार्टी के उम्मीदवार की जीत के लिए टीआरएस चीफ व तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को भी फोन किया था. वहीं, शिवसेना ने भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान किया है.
