
सेंट्रल डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है। इसपर आज सुनवाई होने वाली है।जस्टिस मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता की खंडपीठ ने राज्य और केंद्र सरकारों से तीन हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है। कोर्ट ने पीड़ित लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो दिखाने पर भी आपत्ति जताई है। कोर्ट ने कहा है कि पहचान छिपाने के नाम पर संपादित तस्वीर या वीडियो भी नहीं दिखाया जाना चाहिए। इस मामले पर आज सुनवाई है।
