
पूर्णियाः बरौनी हल्दिया पाइप लाइन को पूर्णिया में चोरों ने काट दिया। जिससे रिसाव होने लगा और हजारों लीटर कच्चा तेल बर्बाद हो गया। चोरों का पता नहीं चल पाया। जब स्थानीय लोगों को सूचना मिली तो वह पहुंचे और देख तेल लूटने में लग गए। स्थानीय लोगों ड्राम भर भरकर तेल घर ले गए। घटना Nh 31 के पास के डगरवा थाना क्षेत्र के मालसलामी चौक के पास की है।

मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। वही पाइप लाइन को भी दुरस्त करने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि मौके से तेल चुराने के औजार, पाइप और कई सामान भी बरामद हुए है। इससे पहले भी बिहार में पाइप से तेल चुराने की कई घटना घट चुकी है।