
बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर महिला गृह कांड के विरोध में वामदलों द्वारा आगामी 2 अगस्त को बुलाए गए बिहार बंद को राष्ट्रवादी जन कांग्रेस भी समर्थन देगी। पार्टी के कार्यकर्ता भी उस दिन सड़कों पर उतरेंगे।पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक में बंद के समर्थन का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बीके मिश्रा ने की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. शम्भूनाथ सिन्हा भी मुख्यरूप से मौजूद थे। बैठक में मुजफ्फरपुर की घटना को बेहद शर्मनाक एवं निंदनीय करार देते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविनंदन सहाय, राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार चौधरी, राजकिशोर सिंह, अर्जुन सिंह, सुनील कुमार सिंह, उनय कुमार, मंजेश शर्मा, रामकिशोर सिंह, कौशलेंद्र मिश्रा, प्रमेंद्र शर्मा, राजकुमार पाठक, नीरज श्रीवास्तव, रवीश कुमार आदि उपस्थित थे। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार चौधरी ने दी।
