
बिहार ब्रेकिंग

शुक्रवार को अहले सुबह दानापुर हावड़ा रेलखंड के रामपुर डुमरा जंक्शन से ये अफवाह उड़ी की ट्रेन की कोई बोगी पलट गई है। परन्तु घटनास्थल पर माजरा कुछ और ही निकला। वहां हानिकारक केमिकल दूर दूर तक फैला था। जिसे लोग लूट कर ले जा रहे थे। हालाँकि बाद में प्रशासन भी आई, जिन्होंने प्रथम दृष्टि में इसे हानिकारक रसायन बताया। साथ ही यह भी कहा कि वे गाँव मे जाकर लोगों को सतर्क करेंगे कि इसे फेंक दी जाय और खाने के उपयोग में ना लाया जाए, क्योंकि ये औद्योगिक रसायन है।
आपको बता दें कि रामपुर डुमरा ट्रेन लुटेरों और अवैध रूप से लगेज लूटने वाले अपराधियों के सोफ्ट टारगेट पे रहा है, और ये घटना भी उसी लूट का एक पार्ट प्रतीत होता है। जिसे अपराधियों ने घी अथवा डालडा समझ कर लूटा वो असल मे एक औद्योगिक रसायन निकला, जिसे आरोपी छोड़ भागे और सुबह से ग्रामीण डालडा अथवा घी होने के मुगालते में इसे लूट कर ले जाने लगे। बहरहाल प्रशासन लोगों को सतर्क करते हुए जाँच में जुट गई है।