
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा

बाढ़ में छापामारी के दौरान चार अपराधी गिरफ्तार किए गए। इस छापेमारी का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह कर रही थी। छापामारी के दौरान बाढ़ थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह भी शामिल थे और इस कार्रवाई में पुलिस ने हथियार तस्कर जित्तू विश्वकर्मा को एक कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लंगरपुर निवासी शिवम कुमार को दो जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने बताया कि जित्तू विश्वकर्मा हथियारों की आपूर्ति के धंधे में लिप्त था और अपराधियों को हथियार उपलब्ध कराता था। पुलिस को लंबे समय से इस हथियार तस्कर की तलाश थी, जीतू कई सालों से हथियारों की आपूर्ति का धंधा जोरों से जारी रखे था। जित्तू विश्वकर्मा ने ही शिवम और उसके साथियों को हथियार मुहैया कराया था। शिवम के साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। शिवम पहले भी कई मामलों में नामजद हो चुका है। पिछले दिनों स्टेशन रोड में व्यवसायी पर गोलीबारी के मामले में शिवम का नाम आया था। एएसपी लीपी सिंह ने कहा कि उस मामले में शिवम को रिमांड किया जाएगा। उसने छिनतई की घटना के लिए दुकानदार पर फायरिंग की थी। इसी के साथ व्यवसायी पर हमला मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। और घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है तथा उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा राजा मियां और नीरज उर्फ और मोनी को भी गिरफ्तार किया गया है। राजा मियां के पास से पिस्टल की एक मैगजीन बरामद हुई है जबकि नीरज उर्फ मोनी के पास से चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज थे। राजा मियां और नीरज उर्फ मोनी लंगरपुर निवासी प्रताप सिंह के साथ जुड़े हुए हैं। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।